sonu sood – सोनू सूद एक भारतीय फिल्म अभिनेता, मॉडेल और एक परोपकारी व्यक्ति हैं. जो की कोरोना महामारी के दौरान उनके द्वारा किये गए समाजसेवी कार्यो के लिए हमेशा के लिए भारतीय लोगो के दिलो में बस गए हैं. अब वह सिर्फ एक अभिनेता या मॉडल नहीं रहे बल्कि एक मसीहा (philanthropy) बनके उभरे हैं. आज इस लेख के माध्यम से उनसे (sonu sood) जुड़ी सभी जानकारी यहाँ जानने वाले हैं.
किसीकी मदत करना अच्छी बात होती हैं यह हमें बचपन से ही सिखाया जाता हैं, लेकिन हर कोई इसे जीवन में शिद्दत से इसे निभा नहीं पता हैं. क्योंकि इसके पीछे हमारे कई व्यक्तिगत कारण होते हैं. हमारी अपनी ही इतनी सारी जिम्मेद्दारियां होती हैं की उसे पूरा करने में ही हमारी सारी ऊर्जा खर्च हो जाती हैं. लेकिन इसमें एक अपवाद हैं सोनू सूद (sonu sood) जो बखूबी अपनी सामाजिक कर्त्यव्यों का ईमानदारी से निर्वहन कर रहे हैं. तो चलिए बिना देरी किये जानते हैं इस मसीहा के बारे मैं.
Table of Contents
sonu sood information in hindi
sonu sood – सोनू सूद का जन्म 30 जुलाई 1973 को शक्ति सूद और सरोज़ सूद के यहाँ पंजाब के मोगा में हुआ. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा Sacred Heart School मोगा से प्राप्त की साथ ही Yeshwantrao Chavan College of Engineering (YCCE) नागपुर से Engineering की डिग्री प्राप्त की. सोनू सूद पेशे से एक मशहूर मॉडल, अभिनेता और फिल्म निर्माता हैं.
sonu sood Career
नागपुर से अपनी इंजिनिअरींग की पढाई पूरी करने के बाद सोनू के पिताजी चाहते थे की वह उनकी कपड़ो के दुकान संभाले मगर सोनू के विचार कुछ और थे उन्हें अपना करिअर एक्टिंग में करना था तो वह मुम्बई चले आये. मुंबई में कई बार रिजेक्ट होने के बाद आख़िरकार उन्हें एक तमिल फिल्म मिली जिसका नाम था Kallazhagar (1999) फिर उसके बाद उन्हें पीछे मुड़ कर नहीं देखना पड़ा.
कुछ तमिल और तेलुगु फिल्मे करने के बाद उन्हें हिंदी फिल्मो में पहला किरदार मिला भगत सिंह का फिल्म थी शहीद-ए-आज़म (2002) साथ ही उन्हें मणिरतनम की फिल्म युवा (2004) में भी काम करने मौका मिला। लेकिन उन्हें पहचान मिली “आशिक़ बनाया आपने” (2005) से, तबसे लेकर आज तक वह अलग अलग भाषाओ की क़रीब 70 फिल्मो में काम कर चुके हैं.
sonu sood wife
सोनू सूद का विवाह 1996 में सोनाली से हुआ, जो की एक तेलुगु महिला हैं. उनके दो बच्चे हैं जिनका नाम हैं इशांत और अयान।
sonu sood house
सोनू सूद मुंबई में अँधेरी के लोखंडवाला इलाखे में 2600 sqft के मकान में उनकी पत्नी और दो बच्चो के साथ रहते हैं.
Sonu Sood Net Worth
2021 में सोनू सूद तक़रीबन 130 करोड़ रूपये ($17 Million) के मालिक हैं. मुंबई में घर के आलावा उनके होमटाउन मोगा में उनका बंगलो हैं. सोनू सूद महँगी गाड़ियों के भी शौंकीन हैं. उनके पास Mercedez benz ML class 350 CDI, Audi Q7 और Porsche Panama जैसी गाड़िया हैं.
Sood Charity Foundation
जैसा की हम सभी जानते हैं सोनू सूद एक रियल लाइफ हीरो हैं. कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने गरीब मजदूरों को अपने गांव पहुँचने में बहुत मदत की, यह तब की बात हैं जब कोरोना की पहली लहर थी और अचानक ही पुरे देशभर में लॉक-डाउन लगा दिया गया. गरीब मजदूर हजारो किलोमीटर पैदल ही अपने गांव जाने को मजबूर हुए थे. तब सोनू सूद ने अपना सामाजिक कर्तव्य जाना और उन लोगो को अपने गांव जाने के लिए बसों का इंतजाम किया।
इतना ही नहीं मार्च 2021 में जब कोरोना महामारी की दूसरी लहर आई तब भी सोनू सूद लोगो की मदत के लिए हाजिर थे. दूसरी लहर के दौरान उन्होंने जरुरतमंदो के लिए अस्पताल में बेड तथा ऑक्सीजन की व्यवस्था की. यहाँ तक की जब मशहूर क्रिकेटर सुरेश रैना को भी अपने एक जानने वाले के लिए ऑक्सीजन नहीं मिली तो उन्होंने सोनू से ट्विटर पर मदद मांगी, जाहिर हैं सोनू ने उनकी मदद की.
हाल ही में सोनू सूद ने चैरिटी के लिए एक फाउंडेशन की शुरुवात की हैं जिसका नाम हैं Sood Charity Foundation. इसके माध्यम से वह लोगो की मदद करते हैं. इस संस्था के माध्यम से वह आम लोगो को प्रवासी रोजगार, इलाज इंडिया, रूक जाना नहीं, सोनू फॉर यू, प्रो० सरोज़ सूद स्कॉलरशिप, घर भेजो जैसी योजनाए चलाते हैं और लोगो की सेवा करते हैं.
Sood Charity Foundation Office Address
हम आपको सोनू सूद के NGO पता यहाँ उपलब्ध करा रहे हैं, अपने आस-पास के जरुरतमंद लोगो को यह पता जरूर शेयर करे.
MAIN OFFICE –
Sood Charity Foundation
- 405, 406 Casa Blanca CHS Ltd, Plot no 41
Oshiwara, Yamuna Nagar, Andheri
Mumbai – 400053
E-mail – [email protected]
sonu sood contact number
जैसा की हम ऊपर देख चुके हैं की सोनू सूद अपनी संस्था के माध्यम से ज़रूरतमंद लोगो की हमेशा मदत करते हैं. इसलिए उन्होंने अपनी संस्था का कॉन्टैक्ट नंबर भी सार्वजनिक किया हैं वह इस प्रकार हैं : toll-free number – 18001213711
sonu sood twitter
लोग सोनू सूद से ट्विटर पर भी मदद मांगते हैं, हालाकि बहुत ज्यादा व्यस्तता के कारण सूद तुरंत सबका जवाब नहीं दे सकते लेकिन वह ट्विटर पर भी लोगो की भरपूर मदत करते हैं. हम आपको उनके ट्विटर हैंडल की जांनकारी निचे दे रहे हैं.
sonu sood instagram
सोनू इंस्टाग्राम पर भी लोगो की मदत के लिए हाजिर होते हैं. इंटाग्राम पर उनके लगभग 11 मिलीयन से भी ज्यादा फॉलोवर हैं. उनका इंस्टाग्राम आयडी इस प्रकार हैं.
https://www.instagram.com/sonu_sood/
sonu sood facebook
सोनू का फेसबुक पर ऑफिसियल अकाउंट हैं। यहाँ पर उनके लगभग 17 मिलियन फॉलोअर हैं. उनका आयडी निम्न प्रकार हैं.
https://www.facebook.com/ActorSonuSood/
conclusion
दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद हैं की आपको मेरा यह लेख sonu sood biography in hindi|Contct Number|Address|Net Worth|Wife| जरूर पसंद आया होगा। मुझे पूरा विश्वास हैं की मैंने आपको sonu sood के बारे में सारी महत्वपूर्ण जानकारी देने में सफल रहा हूँ. मेरी हमेशा यह कोशिश रहती हैं की एक ही जगह पाठक को पूरी जानकारी मुहैया कराइ जाय ताकि पाठक को किसी और वेबसाइट पर जाने की जरूरत ही न पड़े. आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे सोशल मिडिया पर शेयर जरूर कीजियेगा।